Academic Calendar 2024

 GOVERNMENT POLYTECHNIC KOTWAN MATHURA

EVEN SEMESTER MARCH TO JUNE 2024

सम सेमेस्टर जून, 2024 हेतु निर्धारित समय-सारिणी
मार्च 2024 से जून 2024
क्र० सं०कार्य विवरणनिर्धारित समयावधि
1सम सेमेस्टर (पठन-पाठन एवं अन्य क्रियाकलाप)01 मार्च, 2024 से 22 जून, 2024 तक
2परीक्षा फार्म भरने एवं परीक्षा शुल्क जमा किये जाने की तिथि (द्वितीय, चतुर्थ, षष्ठम सेमेस्टर एवं वार्षिक पद्धति, केवल बैक पेपर छात्र/छात्राओं हेतु)01 मई, 2024 से 10 मई, 2024 तक
3ऑनलाइन पद्धति के माध्यम से भरे गये आवेदन पत्रों के आधार पर अनुक्रमांक आवंटन सहित नामावली ऑनलाइन जारी करने की तिथि01 जून, 2024
4ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि05 जून, 2024
5सेशनल अंको की ऑनलाइन फीडिंग प्रक्रिया05 जून, 2024 से 15 जून, 2024 तक
6सैद्धांतिक परीक्षाजून, 2024 के चतुर्थ सप्ताह से प्रारम्भ
7प्रयोगात्मक परीक्षा कार्यक्रम (परीक्षा क्रियान्वयन एवं अंको की ऑनलाइन फीडिंग)01 जुलाई, 2024 से 15 जुलाई, 2024 तक
परिषद विनियमावली-2016 (प्रथम संशोधन) के विनियम-3 (क) में वर्णित शैक्षिक कैलेण्डर के अनुसार प्रत्येक सेमेस्टर में न्यूनतम 90 प्रभावी शैक्षणिक दिन होने का प्राविधान है। इस प्रकार 01 मार्च, 2024 से 22 जून, 2024 तक के सम सेमेस्टर में लगभग 24 सार्वजनिक अवकाश (रविवार) सहित हैं, और 90 प्रभावी शैक्षणिक दिन की कक्षाएं संपादित होंगी।

No comments:

Post a Comment

visit

click

Popular Posts

feed

disp