Saturday, May 4, 2024

UP POLYTECHNIC ENTRANCE EXAM JEECUP 2024 DATESHEET

पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षाहेतु आवेदन में त्रुटि  सुधारकी अंतिम तिथि  11 एवं 12 मई 2024 



वर्ष 2024 की कम्प्यूटर आधारित पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थियों के प्रतिभाग हेतु पोर्टल jeecup.admissions.nic.in पर आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 10.05.2024 निर्धारित है, अभ्यर्थियों द्वारा इस तिथि तक किये गये आनलाइन आवेदन में दिनांक 11.05.2024 एवं 12.05.2024 तक त्रुटि सुधार किया जाना सम्भव होगा। वर्ष-2024 की कम्प्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा के आयोजन की तिथियाँ दिनांक 13 से 20 जून, 2024 (17.06. 2024 को राजपत्रितअवकाश के कारण परीक्षा स्थगित एवं दिनांक 19 एवं 20.06.2024 आरक्षित दिवस) के मध्य निर्धारित है।उपरोक्त निर्धारित आनलाइन  आवेदन एवं परीक्षा आयोजन की तिथियों को भविष्य में विस्तारित किया जाना सम्भव नहीं होगा।

           सत्र 2024-25 में प्रदेश की पालीटेक्निक संस्थाओं में अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा-2024 में प्रतिभाग करते हुए काउन्सिलिंग के माध्यम से प्रवेश आवंटन किया जाना सुनिश्चित किया गया है, फलतः संस्थानों की ओर से आनलाइन आवेदन के माध्यम से अभ्यर्थियों का उक्त निर्धारित तिथि तक अधिकाधिक पंजीकरण कराते हुए उन्हें वर्ष 2024 की प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग हेतु प्रेरित  काउन्सिलिंग के माध्यम से जाना अपरिहार्य है, जिससे संस्थानों हेतु स्वीकृत प्रवेश क्षमता के सापेक्ष अधिकाधिक अभ्यर्थियों को सीट आवंटित की जा सके।

         संस्था राजकीय पॉलिटेक्निक कोटवन मथुरा के प्रधानाचार्य श्री अतुल कुमार शर्मा का कहना है कि प्राविधिक शिक्षा परिषद लखनऊ से संबद्ध जनपद समस्त निजी एवं अनुदानित संस्थाएं युवाओं/छात्र-छात्राओं को आनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि दिनांक 10.05.2024 तक आनलाइन आवेदन के माध्यम से अधिकाधिक पंजीकरण कराने एवं वर्ष-2024 की प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित करें।



visit

click

Popular Posts

feed

disp