Friday, June 9, 2023

POOL DRIVE PLACEMENT

GP KOTWAN MATHURA















स्कॉर्ट्स कुबोता इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 

 में बुधवार को एक दिवसीय कैंपस ड्राइव का आयोजन हुआ। इसमें 65 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।। राजकीय पॉलिटेक्निक कोटवन मथुरा में बुधवार 24 मई 2023 को आयोजित पूल केंपस ड्राइव में एस्कॉर्ट्स कुबोता इंडिया प्राइवेट लिमिटेड फरीदाबाद द्वारा 61 युवाओं का चयन किया गया प्रदेश भर के विभिन्न पॉलिटेक्निक संस्थानों के 224 छात्र छात्राओं ने प्लेसमेंट में प्रतिभाग किया आयोजन में आगरा मनकेड़ा, फिरोजाबाद ,औरैया ,अलापुर बदायूं ,कोटवन मथुरा, सिंदुरिया सोनभद्र से आए विभिन्न छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया कंपनी के मानव संसाधन हेड श्री प्रमोद ने बताया कि कंपनी की ओर से जोश से भरपूर युवाओं की टीम गुड़गांव और न्यू दिल्ली में तैयार की जा रही है। संस्था की ट्रेनिंग प्लेसमेंट अधिकारी श्रीमती नम्रता पाल के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को रोजगार परक शिक्षा दिलाने के साथ साथ नौकरी दिलाने पर फोकस किया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि अभी तक 50 से अधिक विद्यार्थियों का चयन विभिन्न कंपनियों की ओर से अच्छे पैकेजों पर हुआ है। इस दौरान कंपनी ने कुल 61 छात्र- छात्राओं का चयन किया ट्रेनिंग प्लेसमेंट का काम देख रही अलका सक्सेना ने बताया कि कोरोना काल के बाद पहली वर्ष कंपनियों के एच आर के द्वारा छात्रों के चयन उत्साहित दिखाई दे रहे हैं । आयोजन में कुल 224 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जिनकी लिखित परीक्षा हुई, जिसमें 110 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया।तदोपरांत साक्षात्कार में कुल 61 छात्र-छात्राओं का अंतिम रूप से चयन किया गया चयनित विद्यार्थियों का उत्सवर्धन करते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल श्री अतुल कुमार शर्मा ने यह संदेश दिया की हमारा कॉलेज लगातार छात्रों के उत्थान के लिए कार्यरत है और कहा यह सभी छात्र उन सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत का काम करेंगे जो अभी फाइनल ईयर में हैं। ।विभाग अध्यक्ष अश्वनी कुमार मिश्रा ने चयनित छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की लिए शुभकामना दी इस मौके पर संस्था के डॉ. सुबोध सैनी , धीरेंद्र कुमार कुरील हिमानी खंडेलवाल ,कंचन कुशवाह अनुराधा कटियार ,विभा वर्मा ,यतेंद्र माहौर विवेक भारद्वाज आदि मौजूद रहे




No comments:

Post a Comment

visit

click

Popular Posts

feed

disp